Heavy rain warning today! Orange and Yellow alert issued..
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ पल पल बदलता रहता है। वहीं उत्तराखंड के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 29 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 25 जुलाई शाम से लेकर 26 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बड़ी खबर : इन विभागो में हुए बंपर ट्रांसफर, देखे लिस्ट
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चमोली प्रशासन ने कक्षा से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जो चेतावनी जारी की है कि उसके मुताबिक 26 जुलाई को चमोली, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में बारिश को लेकर ऑरेज अलर्ट है। वहीं प्रदेश के बाकी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
ब्रेकिंग : मौसम विभाग की चेतावनी के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 26 जुलाई को कुमाऊं के अधिकतर क्षेत्रों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है। इन 2 दिनों में प्रदेश के अधिकतर स्थानों में बारिश की एक्टिविटी अच्छी खासी देखने को मिलेगी। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे मौसम में जो भी लोग आवागमन कर रहे हैं, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।