Uncategorized

अब इस जिले में भी बंद रहेंगे स्कूल! आदेश जारी

तीन जनपदों के आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूलों रहेंगे बंद, DM ने जारी किए निर्देश

उत्तराखंड : अब इस जिले में भी बंद रहेंगे स्कूल! आदेश जारी

बागेश्वर : मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 26 जुलाई को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है।

ब्रेकिंग : मौसम विभाग की चेतावनी के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित

बड़ी खबर : इन विभागो में हुए बंपर ट्रांसफर, देखे लिस्ट

Breaking : उत्तराखंड में 3 PPS अफसर बने IPS

इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट बागेश्वर ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया।

मौसम विभाग का हाई अलर्ट, भारी से बहुत भारी बरसात को देखते हुए बुधवार को राज्य के 3 जनपदों में 12 तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है जनपद बागेश्वर में जिला मजिस्ट्रेट अनुराधा पालने भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए 26 जुलाई को जनपद अंतर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जनपद के समस्त शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी विद्यालय एवं कक्षा 1 से 12:00 तक आंगनवाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित किया जाता है ।

इसके अलावा जनपद चंपावत में मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नोनिहालो की सुरक्षा के मध्यनजर प्रभारी जिलाधिकारी/अध्यक्ष,आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत हेमन्त कुमार वर्मा ने 26 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी देते हुए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

चमोली : मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 26.07.2023 को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में भी कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 26.07.2023 को अवकाश घोषित किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला बाल विकास अधिकारी को समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जारी किए है।

चंपावत जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी घोषित

चंपावत : मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नोनिहालो की सुरक्षा के मध्यनजर प्रभारी जिलाधिकारी / अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत हेमन्त कुमार वर्मा ने 26 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी देते हुए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button