
Big news from Lalkuan Kotwali…Big news from Lalkuan Kotwali…
लालकुआं से गौरव गुप्ता : कोतवाली से बड़ी खबर… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान है प्रचलित, जिसकी रोकथाम हेतु लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे निरन्तर हैं। आज दिनांक को भी एसएचओ डी0आर0वर्मा द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का किया गया गठन
ब्रेकिंग: UKPSC करेगा इस परीक्षा का इंटरव्यू! तैयार रहें अभ्यर्थी
जिसमें कानि0 902 नापु0 चन्द्र शेखर व अपने सहयोगी कानि0 802 आनन्द पुरी द्वारा अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र मोनू कुमार निवासी गली नं0 40 गामरी एक्सटेन्सन गरही मेन्डू नार्थ इस्ट नई दिल्ली हांल पता नवीन भोजनालय हल्दूचौड़ लालकुआं उम्र- 22 वर्ष को गिरफ्तार किया
ब्रेकिंग : CM धामी ने दिए निर्देश! बैठाई हाई लेवल इन्क्वारी
अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र मोनू कुमार निवासी गली नं0 40 गामरी एक्सटेन्सन गरही मेन्डू नार्थ इस्ट नई दिल्ली हांल पता नवीन भोजनालय हल्दूचौड़ लालकुआं से पुलिस को 46 पव्वे मैक्डबल अंग्रेजी शराब व 45 दबंग मार्का देशी शराब के साथ दबोचा।
हरिद्वार : बैराज गेट टूटा! पुुुुलिस ने किया अलर्ट
कानि0 902 नापु0 चन्द्र शेखर व अपने सहयोगी कानि0 802 आनन्द पुरी द्वारा गिरफ्तार कर जुर्म धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है ।