
नशे पर लगेगा अंकुश -SHO संतोष सिंह कुंवर
बड़कोट से अनिल रावत : आज थाना बड़कोट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धनराज शाही पुत्र काली शाही निवासी ग्राम धनगढ़ी जिला महेंद्र नगर नेपाल, उम्र 35 वर्ष हाल निवासी हिमालय दर्शन होटल जानकीचट्टी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी को अवैध रूप से 56 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का (सोलमेट व्हिस्की) के साथ समय 09.05 प्रातः बजे हिमालय दर्शन होटल जानकीचट्टी से गिरफ्तार किया गयाl
बड़ी ख़बर उत्तराखंड : यहां नदी पर बना पुल
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बड़कोट पर मु0अ0सं-19/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गयाl अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी हैl
कांवड़ यात्रा मार्ग पर 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल! आदेश जारी
विवरण माल
56 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का (सोलमेट व्हिस्की)
पुलिस टीम
HC 03AP नरेश बडोनी
C 380 CP राकेश चौहान
C 03 AP सुनील राणा
SHO संतोष सिंह कुंवर