ब्रेकिंग : राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डी के कोटिया ने दिया इस्तीफा

Breaking: State Health Authority Chairman DK Kotia resigns
देहरादून : राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से पिछले एक सप्ताह में दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि प्राधिकरण के चेयरमैन ने अपने पद से खुद ही इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, सीएम धामी की प्राधिकरण में धमक के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है।
लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार के बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डी के कोटिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आज मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु को अपना इस्तीफा सौंपा।
Weather : आज इन जिलों में ऑरेंज ALERT
पूर्व आईएएस कोटिया ने हस्तलिखित त्यागपत्र में लिखा कि वे आज पूर्वान्ह से त्यागपत्र देता हूँ। इस साल के दिसम्बर महीने तक कोटिया का कार्यकाल था। उनकी गिनती बेहतर अधिकारियों में होती रही है।
ब्रेकिंग : CM धामी ने इस अधिकारी को किया सस्पेंड
गौरतलब है कि कोटिया पर आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन की विशेष जिम्मेदारी थी। हाल ही में अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान से भी आयुष्मान योजना की जिम्मेदारी वापस ले ली थी। चौहान भी काफी समय से स्वास्थ्य की इस योजना से जुड़े थे।
ब्रेकिंग : इस जिले में 1 सप्ताह बंद रहेंगे स्कूल! अवकाश घोषित
गौरतलब है कि कोटिया ने विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच भी की थी। उनकी ही जांच रिपोर्ट के बाद स्पीकर ऋतु खंडूडी ने लगभग 250 तदर्थ कर्मियों को बर्खास्त किया था।
आपको बता दें कि स्वस्थ्य प्राधिकरण के पास आयुष्मान भारत एवं आयुष्मान उत्तराखंड योजना के संचालन का जिम्मा है। तमाम अस्पताल इनसे सम्बद्ध है। अस्पतालों को पैनल और डि पैनल करने के नाम पर भी गुजरे सालों में कई चर्चे हैं ।