Breaking : देहरादून के रिटायर्ड आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को दी गयी विदाई पार्टी
Breaking: Farewell party given to retired Ayurveda medical officers of Dehradun

Breaking: Farewell party given to retired Ayurveda medical officers of Dehradun
देहरादून: बुधवार को जिला देहरादून के रिटायर्ड आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।
Video :..तो क्या देश में 15 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल..?
एस्ले हाल, देहरादून स्थित आंगन रेस्टोरेंट में जून माह में सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारियों डॉ० सुशील डिमरी एवं डॉ० प्रदीप कुमार गुप्ता(Adnl DAUO) को भावभीनी विदाई दी गई।
विदाई समारोह संयुक्त निदेशक डॉ० मिथिलेश कुमार, डीएयूओ देहरादून डॉ० जी० सी० जंगपांगी, मिसेज गुप्ता, आयुष गुप्ता की मौजूदगी में हुआ।
कठोर निर्णय भी लेने पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे: महाराज
इस अवसर पर डॉ० हरदेव रावत, डॉ० डी० सी० पसबोला, डॉ० शैलजा रोहिला, डॉ० सरोज पुनेरा, डॉ० हर्ष धामी, डॉ० दीपांकर बिष्ट, डॉ० रमेश चौहान, डॉ० गजेन्द्र सिंह बसेरा, डॉ० राजेन्द्र तोमर, डॉ० हरिमोहन त्रिपाठी, डॉ० निर्मल सामन्त, डॉ० सुचिता गिरी, डॉ० विनोद रावत, डॉ० भावना भदोरिया, डॉ० अवनीत किशोर, डॉ० संगीता उनियाल, डॉ० रश्मि चन्द, डॉ० ललित कुमार, डॉ० मीनाक्षी खण्डूरी, डॉ० पूनम हारीत, डॉ० अजयवीर, डॉ० अंकिता शाह, डॉ० सुमन, डॉ० इन्द्रा अग्रवाल, डॉ० अर्चना कोहली, डॉ० दीपिका शर्मा, डॉ० अन्जुला, डॉ० दीपा चुघ, डॉ० आदित्य पाराशर, डॉ० राकेश जोशी, डॉ० पंकज बच्चस, डॉ० वन्दना वर्मा, डॉ० अमित यादव, डॉ० के एन भट्ट, डॉ० सविता कोठियाल, डॉ० विनीता नौटियाल, डॉ० अमित रावत, डॉ० महेश जोशी, डॉ० उत्तरा पाल, डॉ० रत्ना आदि इत्यादि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।