डोईवाला : जगन्नाथ विश्व काॅलेज में मनाया गया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

डोईवाला से आशीष यादव : डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित जगन्नाथ विश्व काॅलेज में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
Big News : गढ़वाल विश्वविद्यालय के UG और PG छात्रों के लिए ज़रूरी खबर
आज 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगन्नाथ विश्व काॅलेज लाल तप्पड, माजरी ग्राण्ट, डोईवाला में छात्र-छात्राओं एवं समस्त काॅलेज स्टाफ के द्वारा योग दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आचार्य मोहित जी के द्वारा काॅलेज के छात्र-छात्राओं एवं काॅलेज के समस्त स्टाफ को विभिन्न योग व प्राणायाम करवाए गए एवं योग से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी गई।
STH के न्यूरोसर्जन पर लगे गंभीर आरोप! सोशल मीडिया में छाया मुद्दा
इस अवसर पर काॅलेज के डायरेक्टर जयपाल गांधी एवं कविता नागपाल गांधी, डाॅ विमल कुमार झा, डाॅ प्रमोद कुमार, डाॅ बबिता चैधरी, डाॅ सरिता, डाॅ चेतना शर्मा, देवेन्द्र गोयल, विक्रम सिंह, अनुज राणा, विनोद थपलियाल, संदीप कुमार, मानसी पाल, कृष्णा कोठियाल, अमर जोत सैनी, रश्मि द्विवेदी, अनिता नौटियाल, लक्ष्मी आर्य, अंजना शर्मा एवं समस्त जेवीसी काॅलेज स्टाफ उपस्थित रहे।