ब्रेकिंग : किस सवाल में अटक गईं BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा
Breaking :- In which question did Rekha Verma, the national vice president of BJP and co-incharge of Uttarakhand, get stuck?

In which question did Rekha Verma, the national vice president of BJP and co-incharge of Uttarakhand, get stuck?
रिपोर्ट-गौरव गुप्ता- हल्द्वानी- भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज हल्द्वानी पहुंचे। यहां पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के बारे में जानकारी दी और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क करेगा।
ब्रेकिंग : RTO देहरादून ने इस नियम में किया बदलाव! पढ़िए पूरी खबर
वहीं इस दौरान सह प्रभारी रेखा वर्मा से जब पूछा गया की दो हजार के नोट बंद करने के फैसला सरकार द्वारा क्यों लिया गया तो वे हंसने लगी और सवाल को टालने की कोशिश करने लगीं पर मीडिया के सामने वह केवल इतना कहकर बच निकलीं की यह फैसला सरकार द्वार कुछ सोच कर ही लिया होगा..
इसका फायदा ही होगा और दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। वहीं उनसे जब बेरोजगारी,शिक्षा और अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल पूछे गए तो एक बार फिर जनता को दिए गए लाभ और योजनाओं की जानकारी का हवाला देकर निकल गईं।
ब्रेकिंग : गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा! 1 लाख का जुर्माना
वहीं जब उनसे जब अगला प्रश्न पूछा गया कि क्या आने वाले लोकसभा चुनावों में पांच सांसदों का चेहरा बदल सकता है तो वे 2024 की तैयारी करने की बात को लेकर केवल इतना ही कह पाईं की अभी ध्यान केवल चुनावी तैयारियों पर है अभी सारे सांसद तैयारियों में लगे हैं…