Big News : खेल-खेल में हुई बच्चे की मौत! नासमझ बहन के चीखने पर पहुंचे पड़ोसी तो…
कुत्ते का पट्टा गले में फंसने से बच्चे की मौत
Big news: death in sports! The dog’s leash tied around the child’s neck, not understanding the sister’s scream, when the neighbour reached…
Breaking: पासपोर्ट ऑफिस में न पीने का पानी न बैठने की जगह! जनता परेशान
देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत तुनतोवाला में भाई-बहन घर में खेल रहे थे. इसी दौरान दरवाजे पर लटका कुत्ते का पट्टा बच्चे के गले में फंस गया. दम घुटने के कारण बच्चा बेहोश हो गया. बेहोश हुए बच्चे की बहन के शोर मचाने पर पड़ोसी घर पर आए. आनन फानन में बच्चे को निजी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
Promotion : शिक्षा विभाग देगा इन कर्मचारियों को प्रमोशन, देखें …
उसी दौरान बच्चे के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल में पहुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
तुनतोवाला में 10 वर्षीय कार्तिक और उसकी 12 वर्षीय बहन घर पर अकेले थे. उनके परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. दोनों भाई बहन घर के पालतू कुत्ते के साथ खेल रहे थे. उसी दौरान खेलते खेलते दरवाजे पर लटका कुत्ते का पट्टा कार्तिक के गले में फंस गया. पट्टा इतनी जोर से कार्तिक के गले में फंसा कि दम घुटने से वो बेहोश हो गया.
कुत्ते का पट्टा गले में फंसने से बच्चे की मौत
भाई को बेहोश देख बहन ने शोर मचाया. बच्ची का शोर सुनकर पड़ोसी भागते हुए उनके घर पहुंचे. पड़ोसी बेहोश कार्तिक को आनन फानन में निजी अस्पताल ले गये. इस बीच कार्तिक के परिजनों को भी सूचना दी गई. अस्पताल के डॉक्टर ने परीक्षण के बाद कार्तिक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि शिमला बाय पास रोड स्थित निजी अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई कि अस्पताल में एक बच्चे की मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल में पहुंची और मृतक बच्चे के बारे में जानकारी ली. इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद बच्चे के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है.