The happiness of marriage turned into mourning in mourning! teenager drowned in river
गौरव गुप्ता : लालकुआं से शादी में शामिल होने आया किशोर नदी (गधेरे) में डूब गया! उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। वहीं इस हादसे से जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई, वही परिवार में कोहराम मच गया है।
ब्रेकिंग : देहरादून में धुआंधार बारिश के साथ पड़े बर्फ के गोले! Video
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोंड़ा डोल के रहने वाले भीम सिंह फर्त्याल का परिवार लालकुआं के बिंदुखत्ता में रहता है। बताया जाता है बीते दिनों उनका 16 साल बेटा कृष्णा फर्त्याल ब्लॉक के ही लमटाना गांव में अपने मालाकोट में शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया। यहां पर 1 जून को विवाह समारोह होना है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : इनकम टैक्स टीम का छापा! कर्मचारियों में मचा हड़कंप
आज करीब 11 बजे युवक सिरसोडा के पास में ही एक गधेरे में नहाने गया। और पर वह डूब गया। उसकी मौत हो गई। जैसे ही उसकी मौत की जानकारी परिवार के लोगों को मिली। सारी खुशियां मातम में बदल गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पहुँच गई। थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के अनुसार पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
उत्तराखंड : 14 पर मुकदमा दर्ज! 6 जेल भेजे! SI सस्पेंड
बता दे कि मृतक ने इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा 82 % अंको से उत्तीर्ण की थी, मृतक के पिता ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं तथा माता गृहणी है। कृष्णा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे भाई था।