पद्मविभूषण सुन्दर लाल बहुगुणा की यादें व पर्यायवरण का भविष्य है “हिमालय प्रहरी” पुरुस्कार- अभिनव थापर
क्या हैं जंगल के उपकार, मिट्टी, पानी और बयार !* *मिट्टी, पानी और बयार, जिंदा रहने के आधार
पद्मविभूषण सुन्दर लाल बहुगुणा की यादें व पर्यायवरण का भविष्य है ” हिमालय प्रहरी ” पुरुस्कार – अभिनव थापर
देहरादून @ शगुफ्ता परवीन : पद्मविभूषण स्वर्गीय व प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा की द्वितीय पुण्यतिथि 21.05.2023 को देहरादून में ” हिमालय बचाओ आंदोलन ” द्वारा आयोजित कार्यक्रम ” हिमालय प्रहरी – 2023″ के कुछ शानदार पल!
अपडेट : 2000 रुपये के नोटबंदी पर RBI गवर्नर का बड़ा बयान! सुनिए
कार्यक्रम में सुंदर लाल बहुगुणा की स्मृतियों को याद किया गया, मेरा सौभाग्य है कि बचपन से ही पुरानी टिहरी में तमाम बाँध विरोधी आंदोलनों में उनको बहुत नजदीक से देखा, सीखा, भाग लिया व अनुभव किया।
Breaking : इस दिन घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, तिथि तय
मेधा पाटकर से मेरी पहली मुलाकात 1994 में बहुगुणा की कुटिया पर हुई थी, हम बच्चे थे, रोज बहुगुणा की कुटिया पर जाया करते थे, शायद टिहरी को डूबने से बचाने के लालच में !
दुःखद : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर आर्मी का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त! एक की मौत! एक घायल
उनको जब स्मर्ण कराया तो उन्हें सब याद आ गया, और वह बहुत खुश हुई कि आज की पीढ़ी भी अपने अधिकारों के लिये लड़ रही है।