उत्तराखंड

तीन दिन से लापता छात्र का शव झाड़ियों से बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Body of missing student recovered from bushes for three days

Body of missing student recovered from bushes for three days

रुड़की: तीन दिन से लापता छात्र का शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं मामले की जांच में जुटी है।

ब्रेकिंग: डॉ प्रेमचंद ने निकाला बिल लाओ इनाम पाओ योजना के मार्च माह का लक्की ड्रा

जानकारी के अनुसार बिहार निवासी आयुष देशवाल पुत्र उमेश देशवाल रुड़की स्थित कोर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहा था और शांतरशाह स्थित हॉस्टल में रहता था। आज देशवाल शनिवार शाम से लापता था और उसके साथ ही उसकी तलाश में जुटे थे। इसके साथ ही सूचना परिजनों को भी दी थी सूचना के बाद आयुष के पिता भी रुड़की पहुंच गए!

ब्रेकिंग: चार धाम यात्रा! फाटा पहुंचे DGP अशोक कुमार

पुलिस ने मामले की जांच की तो वह शनिवार रात को बाईक पर रुड़की टाकीज के समीप एक सीसीटीवी में नजर आया था। बताया गया कि आज सुबह उसका शव बेलडा के समीप सड़क किनारे स्थित झाड़ियों से बरामद हुआ और वही एक किनारे पर बाइक भी पड़ी मिली। शरीर पर चोटों के निशान हैं।

ब्रेकिंग: प्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम खराब रहने रहने के आसार! अलर्ट जारी

हालांकि मौत किस कारण हुई स्पष्ट नहीं है। कोतवाली के एसएसआई नरेश कुमार गंगवार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कारवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button