
Breaking: Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat expressed gratitude to the Center!
जल्द उत्तराखंड वासियों को मिलने वाली है सुविधा!!
देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक राहत भरी खबर है। जल्द ही उत्तराखंड वासियों को सेना और अर्ध सेना के अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा मिलने वाली है। उत्तराखंड के आयुष्मान कार्ड धारकों को सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित 21 सैनिक और अर्धसैनिक अस्पतालों को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध कर दिया है।
ब्रेकिंग: चार धाम यात्रा में केदारनाथ धाम दर्शन संबंधित प्रोपेगेंडा का खंडन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड से सैनिक और असैनिक अस्पतालों में इलाज सुविधा मिलने से अब उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं और भी अधिक मजबूत होंगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई का आभार जताया और कहा डबल इंजन सरकार कि रहते ही यह मुमकिन हो पाया है।
बड़ी ख़बर: धामी कैबिनेट की अहम बैठक इस दिन! इन मुद्दों पर….
उन्होंने बताया उत्तराखंड में 5000000 से भी अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। अभी तक उत्तराखंड में 7.36 लाख मरीजों को इलाज की सुविधा मिली है। इसमें 1352 करोड़ की राशि सरकार ने खर्च की है। अभी तक इन अस्पतालों में कार्यरत सैनिकों, उनके आश्रितों और पूर्व सैनिकों को इलाज की सुविधा मिलती है।
केंद्र सरकार ने इन अस्पतालों को आम लोगों को भी आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए योजना में शामिल किया है। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। इन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
बड़ी खबर : कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16 बच्चों के लिए खतरनाक
ये अस्पताल किए गए सूचीबद्ध
पिथौरागढ़ में 7वीं वाहिनी आईटीबीपी मैरथी, यूनिट अस्पताल 14वीं बटालियन आईटीबीपी , चमोली में यूनिट अस्पताल प्रथम बटालियन आईटीबीपी, यूनिट अस्पताल सीटीसी एसएसबी सापरी, एमआईसी औली, एसएसबी अस्पताल ग्वालदाम, 8वीं बटालियन आईटीबीपी अस्पताल गौचर, नैनीताल में 34 वीं बटालियन आईटीबीपी हल्दूचौड़, ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ काठगोदाम, 34वीं बटालियन आईटीबीपी यूनिट अस्पताल, ऊधमसिंह नगर जिले में ईएसआईसी अस्पताल रुद्रपुर, पौड़ी में यूनिट अस्पताल एसएसबी श्रीनगर, देहरादून में आईटीबीपी अस्पताल, चंपावत में 5वीं बटालियन एसएसबी , 36वीं बटालियन आईटीबीपी चंपावत, उत्तरकाशी में आईटीबीपी अस्पताल 35 वाहिनी, 12वीं बटालियन आईटीबीपी यूनिट अस्पताल, हरिद्वार में बीएचईएल अस्पताल, ऊधमसिंह नगर में 57वीं बटालियन एसएसबी सितारगंज, देहरादून में आईटीबीपी अकादमिक अस्पताल मसूरी, , पिथौरागढ़ में यूनिट अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है।