उत्तराखंडहल्ला बोल

Exclusive: उत्तराखंड- यहां बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या

प्रेमनगर 75 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या

Exclusive: Uttarakhand – The brutal murder of an elderly woman here

रिपोर्ट भगवान सिंह देहरादून:

प्रेमनगर 75 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या

हत्या की सूचना मिलते ही SP सिटी सहित मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के पीछे की वजह के बारे में जुटा रही जानकारी

प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड स्थित घर मे रहती थी अकेली बुजुर्ग महिला

जानकारी के मुताबिक मृतक बुजर्ग महिला की दो बेटियां गाजियाबाद में रहती है

पुलिस द्वारा बेटियों से किया जा रहा संपर्क

हत्या के पीछे रंजिश या कोई अन्य वजह के बारे में पुलिस जुटा रही जानकारी

बड़ी ख़बर: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! SC ने दिया बड़ा फैसला

फिलहाल घटनास्थल पर लूट पाट की स्थिति नही घर मे सब सामान जस का तस

75 वर्षीय मंजीत कौर बताया जा रहा मृतक महिला का नाम

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विंग नंबर एक की है घटना

Breaking: देहरादून! 7 तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज! 50 लाख रुपये की रंगदारी..

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में एक महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दशहरा ग्राउंड के पास रहने वाली महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। महिला अकेली रहती थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

बड़़ी ख़बर: देहरादून में बम पड़े होने की मिली सूचना! हड़़कंप

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि महिला का नाम मंजीत कौर(78) है। मंजीत एफआरआई से सेवानिवृत थीं। उनका 50 साल पहले तलाक हो गया था। उनकी दो बेटी हैं। एक दिल्ली और दूसरी फरीदाबाद में रहती है। फरीदाबाद में रहने वाली बेटी अक्सर फोन कर मां का हाल चाल लेती रहती थी।

बड़ी ख़बर: स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप! पांच क्लीनिक सील

आज शाम जब फोन नहीं उठा तो उन्होंने पड़ोसी को फोन किया।पड़ोसी घर आया तो लाइट बंद थी। उन्होंने पास में ही रहने वाले मंजीत के भाई को सूचना दी। अंदर जाकर देखा तो मंजीत कौर औंधे मुंह पड़ी हुई थीं। वहां पर खून जमा पड़ा था। एंबुलेंस बुलाई तो देखा कि उनका गला रेता हुआ था। उन्होंने कहा कि घर का सारा सामान व्यवस्थित है ऐसे में लूट की आशंका भी नहीं जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button