
BJP Yuva Morcha’s fast leader Naveen Papola got a big responsibility
लालकुआं से गौरव गुप्ता: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कार्तिक हबौला द्वारा घोषित की गई जिला कार्यकारिणी में बिन्दुखत्ता के युवा तेजतर्रार नेता नवीन पपोला को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ब्रेकिंग: पूर्व CM के बेटे साकेत समेत 18 पर मुकदमा दर्ज
वहीं अपनी नियुक्ति पर नवीन पपोला ने भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष शंशाक रावत एवं जिलाध्यक्ष कार्तिक हबौला व बिन्दुखत्ता मंडलाध्यक्ष जगदीश पंत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उनको जो यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
बड़ी ख़बर: न्यूज़ पोर्टल की भीड़ में पनप रहे फर्जी पत्रकार
आने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़कर जीत की नींव रखी जाएगी जिसे लोकसभा में विजयश्री हासिल की जा सके।
Breaking: देहरादून! 7 तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज! 50 लाख रुपये की रंगदारी..
उन्होंने कहा कि गांव गांव जाकर हर एक युवा को पार्टी की नीतियां के बारे में बताया जाएगा जिससे पार्टी का जनाधार बढ़ सके उन्होंने मिली जिम्मेदारी पर प्रदेश एवं जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।