उत्तर प्रदेशउत्तराखंडहल्ला बोल

Breaking: पुलिस मुठभेड़ में घायल UP का बदमाश! गिरफ्तार

Breaking: UP का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल! गिरफ्तार

Breaking: UP’s crook injured in police encounter! Arrested

हरिद्वार: पुलिस पार्टी पर फ़ायर कर गन्ने के खेत में छिपे घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना बुधवार रात की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मर्डर, डकैती के 8 मुकदमो का वांछित बदमाश नीरज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

बड़ी ख़बर: दून को यूपी से जोड़ने वाला यह रास्ता एक महीने के लिए बंद

मिली जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक नवीन चौहान मय पुलिस कर्म गण के ब्रम्हनवाला खानपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान खानपुर की तरफ से आए । एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की।

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड- वन विभाग में बड़े स्तर पर ताबड़तोड़ Transfer

पुलिस ने पीछा किया तो दोनो बदमाश गन्ने के खेत में घुस कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नीरज (पुत्र धीर सिंह) के पैर में गोली लगी है । घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया,जिसकी तलाश जारी है।

बड़ी ख़बर: NCERT के सिलेबस में बदलाव! हटाए गए ये चैप्टर

प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह भोपा मुजफ्फरनगर का निवासी है तथा मर्डर, डकैती और मुठभेड़ के करीब 08 मुकदमो यूपी में दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button