बड़ी खबर: यहां फर्जी CBI का DCP गिरफ्तार
सीबीआई का डीसीपी बन हरिद्वार निवासी युवती से की थी सगाई, शादी से 2 दिन पहले युवती के भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा, गिरफ्तार

Big news: DCP of fake CBI arrested here
हरिद्वार :एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने C.B.I. ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी C.B.I. डीसीपी को बेहट सहारनपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए।
बड़ी ख़बर: PM से मिले CM धामी, जानिए क्या रहा खास! इन मुद्दों पर हुई चर्चा
अभियुक्त द्वारा खुद को बतौर C.B.I. डीसीपी पेश करते हुए वर्तमान पोस्टिंग पटियाला बताकर आनंद विहार कॉलोनी निकट रानीपुर झाल बहादराबाद निवासी युवती से सगाई की थी। इस बारे में शक होने पर युवती के भाई ने शिकायती प्रार्थनापत्र देकर दिनांक 8 दिसंबर 2022 को थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था।
Big News: चुनावों से पहले BJP ने इनको सौंपी ये अहम जिम्मेदारी! देखें…
विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त वसीम आजम द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज (आईडी व फोटोग्राफ) एक फर्जी फोटोशॉप से तैयार किए गए हैं। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Big Update: उत्तराखंड! अगले 48 घंटे बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का Yellow Alert
बरामद सामग्री-
1- फोटो IPS ड्रेस में – 02
2- डीसीपी की फर्जी आईडी – 08
अभियुक्त का विवरण-
सावधान: उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कदम! 24 घंटे में मिले इतने नए संक्रमित
वसीम आजम पुत्र समीम निवासी ग्राम सधोली कदीम थाना बेहट, सहारनपुर उ0प्र0