
Big news: Police action stirs hotel owners
रायवाला से महेश पंवार की रिपोर्ट:- हरिद्वार और देहरादून जिले की सीमा से सटे हरिपुर कलां क्षेत्र स्थित होटलों में रायवाला पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की कार्यवाही से होटल स्वामियों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने यहां करीब आधा दर्जन होटलों को चेक किया। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में रायवाला पुलिस ने टीम का गठन किया ।
Big News: एक ओर विकेट गिरा! SSP ने अब इसको किया लाइन हाजिर! सुमेर को कमान
पुलिस टीम ने मोतीचूर फ्लाईओवर निकट के होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया पुलिस टीम ने होटलों के एक-एक कमरे की बारीकी से तलाशी ली। होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की गई।
उत्तराखंड: यहां दो वाहनों में आमने-सामने की भीषण टक्कर! 1 की मौत 11 घायल
बता दें कि पुलिस को हरिपुर कला क्षेत्र के होटलों में संदिग्ध व्यक्तियों के ठहरने और देह व्यापार की सूचना मिली थी जिस पर यह कार्रवाई की गई।
हालांकि इस अभियान के दौरान किसी भी तरह की कोई आपराधिक घटना पुलिस के सामने नहीं आई है।