गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू
गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू! इन चार तरीके से कराएं पंजीकरण…

Registration started for Gangotri-Yamunotri Dham,, Registration started for Gangotri-Yamunotri Dham
उत्तराखंड में जहां चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां तेज हो चुकी है। बद्रीनाथ केदारनाथ के लिए लाखों भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है , वहीं अब पर्यटन विभाग ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। भक्त घर बैठे चार तरीके से अपना पंजीकरण करा सकते हैैं.. आइए जानें कैसे…??
उत्तराखंड : पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी इस बार की चारधाम यात्रा: महाराज
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। धाम के दर्शन के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किए गए है। ऐसे में अगर आप धाम के दर्शन करना चाहते है तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए पंजीकरण के लिए चार तरह से पंजीकरण की सुविधा दी है। इसमें वेबसाइट, मोबाइल एप, व्हाट्सएप और हेल्पलाइन पर कॉल के माध्यम से श्रद्धालु पंजीकरण कर सकते हैं।
बड़ी ख़बर: तो उत्तराखंड में महंगी होगी बिजली! जानें क्या कहता है आयोग.?
चार तरीके से कराएं पंजीकरण
वेबसाइट : registrationandtouristcare.uk.gov.in
वॉट्सएप : 8394833833 नंबर पर ””yatra”” लिखकर भेजें
ऐप : touristcareuttarakhand
टोल फ्री नंबर : 01351364 (अन्य राज्यों के लिए)
बड़ी ख़बर: पुलिस महकमे में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के ट्रांसफ़र! हड़कंप
इस दिन से शुरू होगी यात्रा
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। 21 फरवरी से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण शुरू किया था। अब तक यात्रा के लिए 4.17 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।