उत्तराखंडशिक्षा

शिक्षक की क्रूरता: छात्र का तोड़ा हाथ! परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

परिजनों ने इंसाफ की लगाई गुहार।

Teacher’s cruelty: student’s hand is broken! Relatives pleaded for justice

रिपोर्ट-भगवान सिंह- पौड़ी जिले में एक सरकारी शिक्षक की क्रूरता इस कदर सामने आई है की बौखलाए शिक्षक ने 9वी कक्षा के एक छात्र का हाथ तक तोड़ डाला, मामला जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कांडा का है जहां भूपेंद्र थपलियाल नाम शिक्षक ने मासूम छात्र का हाथ इसलिए तोड़ डाला कि एक लावारिस कुत्ता स्कूल परिसर में घुस गया। वहीं मासूम छात्र को इसका कसूरवार मानकर शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा की छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई।

Big Breaking: CM धामी ने इन अभ्यर्थियों को दी राहत! मिलेगी ये सुविधा

वहीं आगामी 27 फरवरी से छात्र की परीक्षाएं हैं और परिजन इस बात को लेकर चिंतित हैं की छात्र अब परीक्षा में बैठेगा कैसे? छात्र के हाथ में प्लास्टर है और परिजन शिक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ताकि मासूम छात्रों पर अत्याचार न हो।

उत्तराखंड: इन दो कांस्टेबल को मिला “प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक”

वहीं इस प्रकरण पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच बैठा दी है।  खंड शिक्षा अधिकारी को 5 दिनों के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं! मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया की छात्रों को पीटना कानूनी अपराध भी है वहीं इस गंभीर प्रकरण पर भी शिक्षक की क्रूरता बर्दाश्त नही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button