रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक

Bank of Baroda branch manager arrested red handed taking bribe
तो क्या सलमान खान जल्द करने वाले हैं शादी! कौन है ये हसीना..?
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बैंक ऑफ बड़ौदा की बज्जू शाखा प्रबंधक अमरजीत परिहार को आज एक मामले में तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Weather Update: उत्तराखंड के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बूयरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की बीकानेर इकाई को शिकायत की कि उसके परिजन के नाम से केसीसी की पत्रावली स्वीकृत करने की एवज में बैक आफ बड़ौदा बज्जू के शाखा प्रबंधक अमरजीत परिहार 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर उन्हें परेशान कर रहे है।
बड़ी खबर उत्तराखंड: आज से शुरू हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के Online आवेदन
मामले में सत्पापन के बाद ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए बीकानेर जिले में कोलासर गांव निवासी एवं बैंक शाखा प्रबंधक अमरजीत परिहार को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Job Alert! Uttarakhand: Apply here for the recruitment of 200 Sales Manager Posts
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी हैं और उनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।
60 मांगें, 30 में सौदा तय
एएसपी पूनिया ने बताया कि परिवादी ने बताया कि बज्जू में उसके परिजन के नाम से कृषि भूमि हैं, जिसकी केसीसी बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन किया गया। केसीसी को स्वीकृत करने की एवज में मैनेजर अमरजीत परिहार 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने 30 हजार रुपए में काम करना तय किया। एसीबी ने बुधवार सुबह ट्रेप की योजना बनाई।
बड़ी ख़बर: 11 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार
बीच रास्ते में दबोचा, ले गए थाने
एसपी ने बताया कि आरोपी ने बुधवार सुबह रिश्वत लेने के लिए परिवादी को जेएनवीसी बुलाया। वह घर से बाहर कार लेकर गया। बीच रास्ते में कार में रिश्वत ली। परिवादी के रिश्वत देते ही एसीबी टीम को इशारा कर दिया। एसीबी की टीम ने आरोपी को घेर कर दबोच लिया। एसीबी टीम आरोपी को पकड़ कर जेएनवीसी थाने ले गई, जहां आगामी कार्रवाई की गई।