
देहरादून: रजत कुमार/- वाहन चलाते समय छोटी सी लापरवाही बड़ी सड़क दुर्घटना को दावत दे सकती है। यातायात के अपने तमाम नियम और कायदे कानून होते हैं इसका पालन करना जरूरी है। बावजूद इसके लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते के दौरान देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के लच्छीवाला में टोल प्लाज़ा पर दो सड़क दुघर्टनाएं हुई हैं जो नियमों की अनदेखी को उजागर कर रही है।
उत्तराखंड में डेंगू और मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पिछले दिनों एक ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हुआ था और आज एक बार फिर से उसी जगह पर दूसरा हादसा भी देखने को मिला है। देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहे बाइक सवार से महिला टोल कर्मी टकरा गयी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
Exclusive: उत्तराखंड में बनेगा ये सख्त कानून! पढ़ें पूरी खबर
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून से एक व्यक्ति गत दिवस पूर्वाहन करीब पौने 11 बजे दिवस डोईवाला की तरफ जा रहा है। जैसे ही वह लच्छीवाला टोल पर पहुंचा, उसकी बाइक देहरादून की ओर से आ रहा बाइक संख्या UP 14 EN 7406 का चालक काफी तेज रफ़्तार में था।
उत्तराखंड: बारिश से हाल बेहाल! देवप्रयाग में धंसा बद्रीनाथ हाइवे का हिस्सा
बाइक के लिए लेन नंबर 5 होती है, लेकिन खाली जगह देखकर वह तेज गति के साथ लेन नंबर 4 में घुस गया। वह तेजी से गुजर ही रहा था कि अचानक एक महिला टोलकर्मी उसकी बाइक के सामने आ गयी। बाइक से महिला टोलकर्मी को जबरदस्त टक्कर लगी जिससे वह घायल हो गयी।
Big News: Meeting of the state cabinet tomorrow
इस हादसे में हेलमेट पहनने की वजह से बाइक सवार को तो ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, किंतु महिला को काफी चोटें आई हैं। उक्त घायल महिला को एम्बुलेंस से तत्काल हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की जांच में पता चला कि उसके दांये पैर में तीन फ्रैक्चर हैं।
Job Alert! उत्तराखंड: कई सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर बंपर भर्तियां
इसके अलावा सिर में भी चोटें आयी हैं। डाक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। एम्बुलेंस के माध्यम से घायल महिला टोलकर्मी को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट लाया गया जहां उसके दांये पैर में तीन जगह फ्रैक्चर बताये गये हैं इसके अलावा सिर में भी चोटें आयी हैं। गौरतलब है की हाल ही में वाहन पर नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण लच्छीवाला टोल पर ट्रक के पलटने की घटना हो चुकी है।
विज्ञापन हेतु संपर्क करें/- 9557782074