
Janvi Pargai got 98.2% marks in CBSE board exam
हीरा नगर निवासी जानवी परगाई ने इस बार हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में प्रचम लहराया जानवी 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए विद्यालय के साथ ही हल्द्वानी शहर का नाम भी रोशन किया।
कावड़ स्पेशल ट्रेन में बम की फर्जी सूचना देने वाला कावड़िया Arrest
शहर के निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी की छात्रा जानवी परगाँई ने CBSE 10th में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जानवी ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता रचना परगाई पिता ललित परगाँई तथा मार्गदर्शक नितेश नैनवाल,मिनी मल्होत्रा और गुरुजनों को दिया।
बिग ब्रेकिंग: राज्य में कोरोना की नई SOP जारी
जानवी के पिता ललित परगाई सामाजिक कार्यकर्ता है और डेल्टा इलक्ट्रोनिक कंपनी में सिडकुल रुद्रपुर में काम करते है जबकि माता हल्द्वानी में प्राइवेट हार्ट केयर सेंटर में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत है।
बाहरी लोगों के सत्यापन पर उत्तराखंड पुलिस सख्त! DIG
जानवी के इस प्रदर्शन से क्षेत्र की जनता ने खुशियां जताई है विधायक सुमित हिरदेश,मेयर जोगेंद्र रोतेला,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत सहित सैकड़ों लोगो ने जानवी के उज्ज्वल भविष्य की बधाइयां दी।
विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें/- (9557782074)