उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट! देहरादून में नए रेट जारी
Today these are the rates of petrol and diesel in Uttarakhand! new rates released in dehradun

Today these are the rates of petrol and diesel in Uttarakhand! new rates released in dehradun
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल और डीजल के नए रेज जारी कर दिया गए हैं। देहरादून में आज 31 पैसे की बढ़त के साथ आज पेट्रोल ₹103.73 प्रति लीटर में बिक रहा है। तो वहीं, डीजल 29 पैसे की बढ़त के साथ ₹97.34 में बिक रहा है।
VIRAL हुई आलिया-रणबीर की शादी की बेहद खास तस्वीर..
वहीं, बीते रोज देहरादून में पेट्रोल ₹103.42 प्रति लीटर और डीजल ₹97.05 प्रति लीटर में बिका। इसके साथ ही हरिद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Breaking: उत्तराखंड में फ्री मिलेंगे 3 रसोई गैस सिलेंडर
हरिद्वार में आज पेट्रोल ₹102.80 प्रति लीटर और डीजल ₹96.49 प्रति लीटर बिक रहा है। रुद्रपुर में पेट्रोल ₹103.13 प्रति लीटर और डीजल ₹96.82 प्रति लीटर बिक रहा है। तो वहीं, हल्द्वानी में पेट्रोल ₹102.92 और डीजल ₹96.62 प्रति लीटर बिक रहा है।