उत्तराखंड चुनावी समर: कांग्रेस-भाजपा में मची खलबली
Uttarakhand election season: Congress-BJP create panic over this seat

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: विधान सभा में निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बनाने में जुटे हैं यहां इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस और भाजपा के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने इस बार मुकाबले को रोचक बना दिया है इधर निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने राजीवनगर घोडानाला स्थित खेल मैदान में विशाल जनसभा कर शक्ति प्रदर्शन किया।वही पवन चौहान की विशाल जनसभा के बाद भाजपा और कांग्रेस में खलबली मच गई है।
यहां राजीवनगर घोड़ानाला स्थित खेल मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने विशाल जनसभा को संबोधित किया विशाल जनसभा में उमड़ी हजारों की भीड़ देख पवन चौहान के आंसू निकल आए इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में भाजपा काग्रेंस पर जमकर प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है इस बार लालकुआ विधानसभा में इतिहास बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने वानर सेना के बल पर लंका पर विजय पाई थी, इस बार लालकुआ में मातृशक्ति बुजुर्गो व युवा सेना के बल पर इतिहास बनाएगा।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के विधानसभा में पहुंचने के बाद लालकुआ विधानसभा में पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे विकास में सभी लोगों को शामिल किया जाएगा तथा ग्रामीणों के सुझावों के आधार पर ही क्षेत्र के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी तथा लालकुआ से भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि वे हमेशा ही लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे वही कार्यक्रम का संचालन विकास गुप्ता ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा अरूणा चौहान, पूर्व सैनिक नन्दन सिंह राणा,मो. मतलीम खान,शोभा जोशी, अंजलि पंत सहित हजारों कि संख्या में लोग मौजूद रहे ।