आप प्रत्याशी श्याम बोरा ने मसूरी में डोर टू डोर जाकर किया अपना प्रचार

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट:जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है उसको देखते हुवे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रचार में अपनी पूरी ताक़त लगा रखी है इसी के चलते पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रत्याशी श्याम बोरा ने आज मसूरी में डोर टू डोर जा कर अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगे।
बता दें कि पछले कई महीनों से आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मसूरी में लोगों के हर दुख तखलिफ़ में साथ दे रहें हैं श्याम बोरा जिस जगह भी जा रहें है वहां की जनता उनके पक्ष में मतदान करने का मन बना रही है मसूरी के मतदाताओं का कहना है कि जिस तर्ज पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आम जन मानस के लिये काम किये है उसी तर्ज पर वे उत्तराखंड के विकास की बातें कर रहें हैं
लोगों का कहना है कि इस बार परिवर्तन की लहर है और आम आदमी पार्टी एक विशवासनिय पार्टी है हम इस बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे वहीं पार्टी के प्रत्याशी श्याम बोरा ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार उत्तराखंड में बनती है तो वे रात दिन लोगों की सेवा में लगे रहेंगें उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी काम पर विशवास करती है जुंमले बाजी में नही।