बड़ी ख़बर: कांग्रेस ने शूरवीर सिंह सजवाण को दी बड़ी जिम्मेदारी

ऋषिकेश/ रिपोर्ट:-महेश पंवार: ऋषिकेशविधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के लिए खुशखबरी है। पार्टी के दिग्गज नेता ने शूरवीर सिंह सजवाण ने नाम वापस ले लिया। इससे कांग्रेस कैंप में खुशी का माहौल है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
नामांकन वापसी के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं। ऋषिकेश विधानसभा सीट से भी कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण ने आखिरकार अपना नामांकन वापस ले ही लिया।
BJP से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर! पवन चौहान ने किया बड़ा ऐलान
इस दौरान शूरवीर सिंह सजवाण ने कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को अपना भी समर्थन दिया। वहीं, सजवाण का आशीर्वाद मिलने के बाद जयेंद्र रमोला खुश और गदगद नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टिकट न मिलने से नाराज शूरवीर सिंह सजवाण ने निर्दलीय नामांकन कराया था। परिणाम कांग्रेस के अधिकृत्य प्रत्याशी जयेंद्र रमोला की मुश्किल बढ़ गई थी।
ब्रेकिंग: कुंजवाल के बयान से राजनीति में हलचल: कर दिया ये चुनावी वादा
इस बीच, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में सजवाण को मनाने के प्रयास जारी रखे। सोमवार को तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने सजवाण से फेस- टू-फेस बातचीत की। पार्टी हित का वास्ता दिया और सजवाण मान गए। उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भरे गए अपने नामांकन को वापस ले लिया। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवान को बनाया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यानी अब कांग्रेस में चार नहीं पांच कार्यकारी अध्यक्ष हो गए हैं।
यह भी पढ़ें👉 ब्रेकिंग: निर्वाचन आयोग ने लिखा पत्र! शिक्षकों में जगी उम्मीद
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पत्र जारी कर दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी में आपकी वरिष्ठता एवं पार्टी के प्रति निष्ठा व संगठनात्मक अनुभव के मद्देनजर पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा आपको उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही आपको विधानसभा चुनाव 2022 में को-चेयरमैन, चुनाव अभियान समिति (गढवाल मण्डल) की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
ब्रेकिंग: डोईवाला विधानसभा से 12 प्रत्याशी मैदान में 7 ने लिया नाम वापस
आशा है आप अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप उत्तराखण्ड में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने में सहयोग करेंगे।