
हरक सिंह रावत ने कहा कि इतना बड़ा फैसला लेने से पहले भाजपा ने मुझसे एक बार भी बात नहीं की। अगर मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल नहीं होता तो 4 साल पहले बीजेपी से इस्तीफा दे देता। मुझे मंत्री बनने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। मैं सिर्फ काम करना चाहता हूं।
हरक सिंह रावत को भाजपा से निकाले जाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरीश रावत ने कहा है कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान लेते हैं तो हम पार्टी में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि कि हरक सिंह अभी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। कई मुद्दों पर विचार करने के बाद पार्टी कोई निर्णय लेगी। उल्लेखनीय है कि हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में तैर रहीं हैं। वहीं इस बीच हरीश रावत का बयान सामने आया है। जिसके बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हरक सिंह रावत अपनी गलती मानेंगे या नहीं।
आपको बता दें कि भाजपा से 6 वर्ष के लिए निष्कासित होने के बाद डॉ हरक सिंह रावत अगला क्या कदम उठाएंगे, उनके अलावा कोई नहीं जानता। वह आज कांग्रेस में शामिल होंगे, लेकिन वह कहाँ से चुनाव लड़ेंगे । इस मामले को लेकर अभी उन्होंने पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। एक निजी चैनल को भाजपा छोड़ने को लेकर दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा छोड़ने का कभी प्लान बनाया ही नहीं उन्होंने पार्टी छोड़ी ही नहीं, बल्कि उन्हें पार्टी से निकाला गया है। रावत ने कहा कि मैंने अमित शाह से वादा किया था किमै पार्टी को छोड़कर नहीं जाऊंगा लेकिन कल मेरा बहुत भार हल्का हुआ। हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं मुंह खोलूंगा तो विस्फोट होगा।
डॉ रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी हारने वाली है। कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है। डा रावत ने इंटरव्यू में कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 से अधिक सीट लाएगी , मैं कांग्रेस ज्वाइन करूंगा। दो टिकट मामले को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कभी दो टिकट की मांग ही नहीं की। राजनीति में परिवारवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई अच्छा काम कर रहा है और उसके तार राजनीतिक परिवार से जुड़े हैं तो बेशक उसे भी टिकट मिलना चाहिए।
डा रावत ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि भाजपा छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा नहीं छोड़ी, भाजपाने मुझे निकाला है । उन्होंने कहा कि वह दोबारा कभी भाजपा में नहीं जाएंगे । उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि वह दो टिकट मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए नहीं, अपनी बहू अनुकृति के लिए टिकट मांग रहा था।
डॉ रावत ने कहा कि मैंने लैंसडौन के लोगों में अनुकृति के प्रति समर्थन देखा और भाजपा प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी को अवगत कराया। डॉ रावत ने कहा मैं हर क्षेत्र में परिवारवाद के खिलाफ हूं, लेकिन अगर कोई अच्छा काम कर रहा है और उसके तार राजनीतिक शख्स से जुड़े हैं तो उसका मतलब यह नहीं की टिकट नहीं दिया जाए। अच्छा काम करने वाले को टिकट मिलना चाहिए।