
देहरादून: राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण स्थानान्तरित शिक्षकों को कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण न कराये जाने के सम्बन्ध में बड़ा आदेश जारी कर दिया गया है। अब किसी शिक्षक ने अगर नई तैनाती पर भी ज्वाइन कर लिया है तो उसको फिर से पूर्व तैनाती पर भेजा जाएगा।
उत्तराखंड से बड़ी खबर! मंत्री हरक का लेटेस्ट बयान जारी! सुनें जुबानी
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में आचार संहिता से ठीक पहले बड़ी संख्या में शिक्षकों के तबादलों को लेकर महकमे ने एक बड़ा आदेश जारी किया था। इस फैसले पर जब विपक्ष ने हंगामा किया तो सरकार बैक फुट पर आ गई। सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से जारी आदेश में पूर्व में हुए तबादलों पर फिलहाल नियुक्ति रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं।
लालकुआं: देर रात पुलिस ने बरामद की यह कीमती चीज! तस्कर फरार
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हाल ही में शिक्षकों के हुए तबादलों को लेकर शासन ने तैनाती पर रोक लगा दी है। इस संबंध में सचिव सूचना आर मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें पूर्व में किए गए स्थानांतरण के आदेश को लेकर महानिदेशक शिक्षा को निर्देशित किया गया है, कि इसमें स्थानांतरित शिक्षकों को नवीन तैनाती न दी जाए। जिन शिक्षकों की तरफ से नवीन तैनाती ली गई है उनको भी पूर्व की मूल तैनाती पर वापस भेजा जाए।
बड़ी ख़बर: उत्तराखंड CM ने देर रात को सड़क पर रुकवाया काफ़िला