उत्तराखंडकोविड-19राजनीतिस्वास्थ्य

ब्रेकिंग: यहां से हटाई जाएगी इन राज्यों में PM मोदी की तस्वीर

उत्तराखंड समेत इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आचार संहिता भी लागू कर दी है। उत्तराखंड समेत इन पांच राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटा दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

राजनीति: कांग्रेस का BJP पर कटाक्ष! मसूरी विधायक को दी डाॅन की संज्ञा

पीटीआई-भाष ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोदी की तस्वीर को टीके के प्रमाणपत्र से हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाएगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी।

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड के इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके! घरों से

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सरकारों, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन पांच चुनावी राज्यों में लोगों को जारी किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कोविन प्लेटफॉर्म पर आवश्यक फिल्टर लगाएगा।’

Breaking: BJP को लगा झटका! 14 पार्षदों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

मार्च 2021 में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग के सुझाव पर असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनावों के दौरान भी इसी तरह के कदम उठाये थे। बता दें कि इन पांच राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच चुनाव कराया जाना है। वहीं, मतगणना 10 मार्च को होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button