
देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 630 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1425 हो गई है. जबकि, आज 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं, आज 128 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,47,098 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,756 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.58% है. आज एम्स ऋषिकेश में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 1 और हरिद्वार में 1 मरीज की मौत हुई है. जिससे प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,423 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.15% है.
ये भी पढ़ेः ब्रेकिंग: EX CM हरीश रावत के कार्यक्रम में मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स
आज का आंकड़ाः जिलेवार आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 268 कोरोना मरीज मिले हैं. हरिद्वार में 119, पौड़ी में 72 और नैनीताल में 85 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा उधम सिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 18 और उत्तरकाशी में 11 मरीज मिले हैं. वहीं, चंपावत में 8, चमोली में 5, पिथौरागढ़ और टिहरी से 4-4 केस सामने आए हैं. जबकि, बागेश्वर में 1 मरीज मिला है. वहीं, रुद्रप्रयाग ही ऐसा जिला है, जहां आज एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. एक्टिव केसों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा एक्टिव केस 673 देहरादून और नैनीताल में 277 है.