
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त शेष रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में आचार संहिता लगने में भी कुछ ही वक्त शेष रह गया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता और विधायक दल बदल कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर अटकलें तेज हैं। सूत्र
पढ़ें: धामी कैबिनेट की बैठक आज! इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
लोक गायिका सोनिया आनंद रावत कांग्रेस का हाथ थाम चुकी है। सोनिया आनंद को रावत का भरोसेमंद माना जाता है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि, रावत के पार्टी नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। वह लंबे वक्त तक पार्टी के सदस्य रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में रावत की पार्टी नेताओं से मुलाकात और चर्चा भी हुई हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री हरक सिंह रावत अभी दिल्ली में मौजूद हैं।