रायवाला पुलिस ने दो सटोरियो को किया गिरफ्तार
दोनों आरोपियों के पास से डायरी और 7800 रूपए बरामद

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: रायवाला पुलिस ने क्षेत्र में सट्टा लगाने वाले 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 7800 रूपए और सट्टे का नंबर लिखी दो डायरियां बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायवाला क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा लगाने वालों की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने टीम का गठन कर क्षेत्र में सट्टा लगाने वाले, जुआ खेलने वालों और अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर रायवाला रेलवे स्टेशन के पास एक खोखे के पीछे सट्टा लगाते हुए एक युवक को देखा पुलिस को देख युवकों ने भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने प्रतीत नगर पंप हाउस निवासी अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय हुकम सिंह को धर दबोचा। तलाशी लेने पर पुलिस ने अमित के पास से एक डायरी बरामद की। जिसमें सट्टे का नंबर लगाने से संबंधित कुछ नंबर लिखे हुए थे। वहीं दूसरी ओर पुलिस टीम ने रायवाला अंडरपास के समीप से जहीर पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी मुर्गी फार्म को सटटा लगाते हुए धर दबोचा।
जहीर के पास से पुलिस ने एक डायरी और सट्टा लगाने से संबंधित नंबर व 4070 बरामद किए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह, रचना देवरानी, दिनेश मेहर, प्रदीप गिरी, कुलदीप और राजीव आदि शामिल रहे।