
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: शहीद स्थल झूला घर पर गूंज संस्था की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किये गये। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और जरूरतमंद लोग मौजूद रहे। गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत ने कहा कि मसूरी में बढ़ती ठंड एवं पाले को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया कि नववर्ष पर लोगों को कंबल वितरित किए जाएं।
आज मसूरी के सभी क्षेत्रों से लोग यहां पर आए हैं और सभी को कंबल वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने चुनाव के दौरान जनता की याद आने वाले नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मसूरी विधानसभा से गोदावरी थापली केवल चुनाव के दौरान ही नजर आती हैं, लेकिन जब लोगों को उनकी आवश्यकता होती है तो वह उनके बीच में नहीं पहुंचती उन्होंने कहा कि वह दूसरे पर आरोप लगाती हैं कि उनके द्वारा जनता के लिए क्या किया गया।
लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि उन्होंने जनता के लिए क्या किया केवल चुनाव के दौरान ही जनता की याद आती है और चुनाव समाप्त होते ही कहीं दिखाई नहीं देती हैं उन्होंने कहां की जनता को भी समझना चाहिए कि ऐसे लोग केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं जनता के सुख-दुख से उनका कोई सरोकार नहीं है।