ब्रेकिंग: नए साल का तोहफा! LPG गैस कीमतों में मिली बड़ी राहत

साल के पहले दिन अच्छी खबर यह है की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा के दाम में ₹102 की कमी की गई है । नये साल पर गैस कंपनियों की तरफ से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। यह कटौती 19 किलोग्राम के काॅमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है।
ब्रेकिंग: नए साल में कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
IOCL के अनुसार 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 102 घटकर 1998.5 हो गई हैं। बता दें, 31 दिसंबर तक 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली वालों को 2101 रुपये देने होते थे। जहां चेन्नई में अब 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर के लिए 2131 रुपये तो वही मुंबई में 1948.50 रुपये देने होंगे।
ब्रेकिंग: रजिस्ट्रार मृत्युंजय मिश्रा के खिलाफ उतरे कुलपति प्रो जोशी
नई कीमतें जारी होने के बाद कोलकाता में काॅमर्शियल गैस सिलेंडर अब आज से 2076 रुपये में खरीदा जा सकता है। देश के अलग-अलग शहरों और अलग-अलग राज्यों में गैस सिलेंडरों के अलग-अलग दाम के हिसाब से ₹102 सस्ता किया गया है। विजय की घरेलू एलपीजी पर फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।