
देहरादून: राहुल गांधी ने मंच पर आम चाय वाले के हाथ से पी चाय। जिसके बाद से ही राहुल गांधी की चाय की चुस्की राजनीतिक चर्चा में आ गई है। परेड मैदान में चाय बेचने वाले ने मंच पर आकर राहुल गांधी को चाय पेश की है। साथ ही मंचासिन अन्य नेताओं और पूर्व सैनिकों ने भी चाय की चुस्की ली है.
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज देहरादून दौरे पर थे. यहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. रैली में जब राहुल गांधी जनता को संबोधित करने जाने वाले थे उससे पहले एक चाय वाला राहुल के मंच पर पहुंचकर चाय बेचने लगा.
चाय वाला बारी-बारी से सभी लोगों को चाय पिला रहा था. जैसे ही वह राहुल गांधी के पास आया राहुल गांधी ने उससे कुछ बातचीत की. तब राहुल गांधी ने उससे अपनी पसंद की चाय बनाने के लिए कहा. राहुल गांधी ने मसालेदार चाय के लिए चाय वाले का शुक्रिया भी अदा किया.
बता दें जब राहुल गांधी मंच पर थे तो उनके साथ लगभग 60 लोग वहां मौजूद थे. जैसे ही चायवाला मंच पर चढ़ा तो वहां मौजूद जनता ने हूटिंग करनी शुरू कर दी. चायवाले की एंट्री होते ही एकदम रैली का माहौल बदल गया. मंच पर पहुंचे चायवाले ने बारी-बारी से सभी लोगों को चाय पिलाई. इस दौरान राहुल गांधी ने भी चायवाले से हंसकर बात की.
विजय सम्मान रैली को संबोधित करने देहरादून पहुंचे राहुल गांधी को सुनने के लिए भारी संख्या में प्रदेशभर से लोग पहुंचे है। लेकिन जनसभा में राहुल के संबोधन से ज्यादा उनका वीवीआईपी कल्चर छोड़कर आम आदमी के तरीके से चाय पीने का अंदाज चर्चाओं में रहा।