
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड़ स्थित गोला रोड पर एक निजी कॉन्प्लेक्स के किनारे लगाए जा रहे व्यक्ति विशेष के विद्युत पोल को लेकर क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंबरों एवं स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है ग्राम प्रधानों का आरोप है कि बिना ग्रामसभा की अनुमति लिए यहां विद्युत पोल लगाया जा रहा है, जिसमें व्यक्ति विशेष एवं विद्युत विभाग की भी मिलीभगत है।
प्रधानों का कहना है कि जब तक यहां अतिक्रमण करके लगाए जा रहे पोलों को नहीं हटा दिया जाता तब तक सभी ग्राम प्रधान बीडीसी मेंबर एवं क्षेत्रवासी धरने पर बैठे रहेंगे। वही ग्राम प्रधान मीना भास्कर भट्ट ने व्यक्ति विशेष के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि फोन लगाए जाने के एवज में उनके पति पर 1 लाख रुपये लिए जाने का पोस्ट फेसबुक पर वायरल कर रहे हैं जिससे उनकी छवि भी धूमिल हो रही है।
ऐसे किसी का झूठा अपमान करना सही नहीं। वही विद्युत पोल भी निजी जमीन पर ना लगाकर रोड के किनारे की सरकारी जमीन पर लगाए जा रहे हैं जिसका सभी क्षेत्रवासी विरोध करते हैं यदि इन विद्युत पोलों का नहीं हटाया गया तो ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर एवं क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।