SSP जन्मेजय खंडूरी ने किए निरीक्षक और उप निरीक्षकों के बंपर ट्रांसफर
उप निरीक्षक गुमान सिंह को थाना क्लेमेंट टाउन से भेजा वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मसूरी

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महकमे में तबादले का सिलसिला जारी है राजधानी देहरादून के नवनियुक्त कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने बंपर ट्रांसफर किए हैं। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी द्वारा निरीक्षक और उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है। इसके अलावा 6 ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को एक महीने के प्रशिक्षण अवधि के लिए थानों के स्वतंत्र प्रभारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
उप निरीक्षक गुमान सिंह को थाना क्लेमेंट टाउन से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मसूरी भेजा गया। जबकि उप निरीक्षक नवीन डंगवाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आईडीपीएल ऋषिकेश भेजा गया। निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी एसआईटी, एसआईएस शाखा से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी भेजा गया।
साथ ही उप निरीक्षक कुलदीप पंत को चौकी प्रभारी आईडीपीएल ऋषिकेश से थाना अध्यक्ष प्रेम नगर बनाया गया। साथ ही एसएसपी ने सभी निरीक्षक और उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नवनियुक्त स्थानों पर रवाना होंगे।
इसके अलावा ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को 28 सितंबर से 27 अक्टूबर तक थानेवार स्वतंत्र प्रभारी के रूप में थाना प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है।
- उपाधीक्षक नीरज सेमवाल को थाना सेलाकुई का स्वतंत्र प्रभार थाना प्रभारी बनाया गया।
- उपाधीक्षक अभिनय चौधरी को थाना राजपुर का स्वतंत्र प्रभार थाना प्रभारी बनाया गया।
- उपाधीक्षक रीना को थाना क्लेमेंट टाउन का स्वतंत्र प्रभार थाना प्रभारी बनाई गई।
- उपाधीक्षक विवेक कुटियाल को थाना रानीपोखरी का स्वतंत्र प्रभार थाना प्रभारी बनाया गया।
- उपाधीक्षक स्वपनिल मुयाल को थाना रायपुर का स्वतंत्र प्रभार थाना प्रभारी बनाया गया।
- उपाधीक्षक विभा को थाना बंसत का स्वतंत्र प्रभार थाना प्रभारी बनाई गई।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अग्रिम आदेशों तक ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण के लिए तैनात रहेंगे। ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों के 28 सितंबर आज से 27 अक्टूबर तक प्रशिक्षण खत्म होने के बाद संबंधित थाना प्रभारी अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इसके अलावा आज तीन उप निरीक्षक और एक निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है।