नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गान्धीनगर को दी जाएगी पहली प्राथमिकता बहुत जल्द होगा पार्क का कार्य शुरु अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण

नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गान्धीनगर को दी जाएगी पहली प्राथमिकता बहुत जल्द होगा पार्क का कार्य शुरु अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण
हरीश चन्द्र
खबर है रुद्रप्रयाग जिले के नगर पंचायत ऊखीमठ से आपको बता दे कि बुधवार को नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गान्धीनगर के सामुदायिक भवन में नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद के नेतृत्व में खुली बैठक होने के बाद शुक्रवार को नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नम्बर एक गान्धीनगर के हर एक रास्तो की सफाई व उसमें विलेचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया बता दे कि बुधवार को खुली बैठक में गान्धीनगर वार्ड की जनता द्वारा अनुरोध किया गया था कि वार्ड के रास्तो पर आजकल शाँप और कई प्रकार के जीवों का खतरा पैदा हो रखा है।
जिसके लिए नगर पंचायत द्वारा रास्तों की सफाई की जानी अति आवश्यक है वही उनकी समस्या को सुनते ही शुक्रवार को वार्ड के हर एक रास्तो पर सफाई क्रमचारी सुंदर, अमित कुमार व परशुराम द्वारा सफाई व विलेचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया जिसका धन्यवाद समस्त वार्ड की जनता ने नगर पंचायत ऊखीमठ को किया वही नगर पंचायत ऊखीमठ की नव निर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण ने तो खुली बैठक में साफ साफ बता दिया था कि चारों वार्डो में से गान्धीनगर वार्ड को पहली प्राथमिकता दी जाएगी जिसका शुभारम्भ वार्ड में बहुत जल्द एक पार्क का निर्माण होने जा रहा है।
अध्यक्ष ने कहा कि पूरे वार्ड की जनता का साथ उन्हें चाहिए तब जा के व वार्ड व नगर में विकास कार्यो को करने में सफल हो सकती है उन्होंने सबका साथ माना है बता दे कि अभी तक पहली नगर अध्यक्ष है जिन्होंने अभी अभी पद सभाला है और हर वार्डो में क्षेत्र भ्रमण कर प्रत्येक वार्डो में खुली बैठक रख कर हर एक आम जनमानस की समस्याओ को सुनकर उसके समाधान करने का वादा किया है यही नही नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मावाण को जनता का सहयोग के साथ प्यार भी मिलने को देखने को मिल रहा है।
खासकर मात्रशक्ति व युवाओं का वही वार्ड की सभासद पूजा देवी ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष की इस सराहनीय पहल करने पर उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और वार्ड की तमाम समस्याओं को उनके सामने रखा गया जिसमें छुटे हुये कही रास्ते, सैलर लाईट, पानी की समस्या और विशेष समस्या प्रधानमंत्री आवासीय को पूरा करने की मांग की है वही अध्यक्ष ने कहा कि धीरे धीरे नगर की सभी समस्याओ का समाधान किया जाएगा जिसके लिए व उनकी टीम लगातार लगी हुई है।







