
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा के प्रभारियों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। जिसमें गढ़वाल से सात और कुमाऊं से एक विधानसभा प्रभारी के नामों का ऐलान किया गया है। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने लिस्ट जारी करके यह जानकारी दी है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: ISBT के पास आग के गोले में तब्दील हुई कार!
उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी अन्य सभी दलों से प्रत्याशी घोषित करने में सबसे आगे निकल चुकी है। पार्टी अब तक कुल 62 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है। जिनमें से आठ विधानसभा प्रभारियों की घोषणा आज आप पार्टी द्वारा की गई है।
Breaking: मंत्री हरक को लेकर सियासत तेज़! पढ़िए क्या बोले हरक.?
इस सूची में कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट रुद्रप्रयाग से के एन डोभाल नरेन्द्रनगर से पुष्पा रावत प्रतापनगर से सागर भण्डारी, हरिद्वार से संजय सैनी रुड़की से नरेश प्रिन्स लक्सर से डॉक्टर यूसुफ पिथौरागढ़ से डॉ ललित भट्ट को विधानसभा प्रभारी घोषित किया है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: कई नेताओं ने हाथ का साथ छोड़ खिलाया कमल
उन्होंने कहा कि अन्य बचे आठ नामों की घोषणा भी आम आदमी पार्टी द्वारा जल्दी कर दी जाएगी। ताकि सभी प्रत्याशियों को जनता के बीच जाने का पूरा मौका मिल सके और जनता भी अपने प्रत्याशियों के बारे में जान सके। उन्होंने सभी आठ विधानसभा प्रभारियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी चुनाव के लिए डटकर तैयारी करने के निर्देश भी दिए हैं।