
कर्नल कोठियाल ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव वीके मिश्रा से की मुलाकात
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने रैलियों का आगाज कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में जुगलबंदी शुरू हो गई है। दरअसल आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने सरकारी विभागों में चल रही धांधली का पर्दाफाश किया है।
कर्नल अजय कोठियाल महिला एवं बाल विकास विभाग चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंचे हैं। कर्नल कोठियाल का कहना है उनको यह नौकरी एजेंसी को 25 हजार रुपये की घूस देकर मिली है। उनका ₹8,500 मासिक वेतन है। दरअसल कर्नल कोठियाल ने सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव वीके मिश्रा से मुलाकात की है। इसपर अपर सचिव ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।
कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार हैं। आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दूसरे दौरे के दौरान कर्नल कोठियाल के नाम की घोषणी की थी। कर्नल कोठियाल का दावा है कि एजेंसी को 25 हजार का डोनेशन देकर उन्हें नौकरी मिली है।
कर्नल कोठियाल के अनुसार उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है। कर्नल कोठियाल अपॉइंटमेंट लेटर लेकर सचिवालय में अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव वीके मिश्रा से मिले। अपर सचिव ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।