Chandigarh

कृष्ण पाल नाम नहीं एक ब्रांड है !

कृष्ण पाल नाम नहीं एक ब्रांड है !

इस तरह से मंत्री पर भारी पड़े विधायक और केंद्रीय मंत्री !

दक्ष दर्पण समाचार सेवा चण्डीगढ़।

क्रिकेट में ही नहीं कई बार राजनीति में भी सुपर ओवर देखने को मिल जाता है। ऐसा पलवल जिले में उस समय देखने को मिला जब जिले के एक मंत्री ने अपने प्रभाव को पुख्ता करते हुए जिले की कई मार्केट कमेटियों में अपने समर्थक चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनवा लिए।

शायद यही सोचकर कि ,पहले मारे, सो जीते। लेकिन कई बार एक्शन का ऐसा रिएक्शन होता है कि लोग खड़े-खड़े तमाशा देखते हैं। आप समझ सकते हैं कि जब किसी व्यक्ति ने चेयरमैन बनाए जाने के उपलक्ष में जॉइनिंग से पहले ही खुशी मनाने के लिए बड़ा प्रोग्राम आयोजित कर दिया या हो और अगले दिन उसे बदले जाने की खबर आ जाए तो उसकी क्या स्थिति होगी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पलवल जिले में हसनपुर हथीन और होडल की मार्केट कमेटियों के लिए जब चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के नाम की सूची जारी हुई तो लोग यह देखकर हैरान थे कि पलवल के विधायक और मंत्री गौरव गौतम ने पलवल के अलावा कई दूसरी मार्केट कमेटियों में भी अपना प्रभुत्व जमाते हुए अपने समर्थकों को समायोजित करके यह प्रमाणित कर दिया है कि इस जिले में उन्हीं की खुली खुलती है और बंधी बंधती है। लेकिन बताते हैं कि इस लिस्ट के सार्वजनिक होने के बाद सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और होडल के विधायक हरेंद्र सिंह ने इस लिस्ट पर न केवल आपत्ति जताई, बल्कि उपरोक्त लिस्ट को शुन्य कराया और अपने समर्थकों को समायोजित करा कर अपने प्रभाव का परिचय दे समर्थकों की वाही वाही लूटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां पहले हसनपुर मार्केट कमेटी में राम बैन्सला को चेयरमैन बनाया गया था उनकी जगह राजपाल सीहा को मौका दिया गया है। इसी तरह उपाध्यक्ष पवन पूनिया की जगह दीपक मंगला को समायोजित कर दिया गया।

हथीन में मंडकोला गांव के देवी सरपंच चेयरमैन बने थे उनकी जगह इसी गांव के हरजीत डागर को चेयरमैन बनाया गया। राकेश गर्ग उपाध्यक्ष बनाए गए थे उनकी जगह सचिन गुप्ता का नाम आ गया है। होडल में जगविंदर चेयरमैन और टेकचंद उपाध्यक्ष बने हैं। भारतीय जनता पार्टी को कई मार्केट कमेटियों में चेयरमैन, उपाध्यक्ष बदलने को मजबूर होना पड़ा है। इस तरह की चीजें कई बार पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button