उत्तराखंड

मसूरी : प्राकृतिक स्रोत से पेयजल आपूर्ति पर प्रतिबंध

Mussoorie: Ban on drinking water supply from natural source

रिपोर्टर,,,,,सतीश कुमार मसूरी : मसूरी देहरादून मार्ग पर झील के निकट प्राकृतिक स्रोत से पानी के दोहन पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन जी टी) द्वारा रोक लगा दी गई है जिससे मसूरी के होटलों में पानी का संकट गहराने लगा है इसी को लेकर आज नगर पालिका परिषद सभागार में उप जिलाधिकारी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।

Big News: अगर आप भी करते हैं बसों में सफर! तो ये खबर आपके लिए

वहां मौजूद होटल व्यवसायियों को आदेश से अवगत कराया गया साथ ही बताया गया कि मसूरी झील से टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है और सभी होटल व्यवसाई अपने स्तर से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें ।

एनजीटी में कार्तिक शर्मा द्वारा एक याचिका दायर की गई थी जिसमें मसूरी झील के निकट प्राकृतिक स्रोत से टैंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है जिससे उसका जल स्रोत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए एनजीटी द्वारा पानी की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Big News: इस विभाग में 121 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
बैठक में मौजूद होटल एसोसिएशन मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण मसूरी वन प्रभाग लोक निर्माण विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर झील के निकट प्राकृतिक स्रोत से पानी की आपूर्ति टैंकरों द्वारा होटलों में की जाती थी जिसका संज्ञान लेते हुए एनजीटी द्वारा इस पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है जिसके आदेश से सभी को अवगत करा दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी डॉ राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एनजीटी द्वारा पानी के दोहन पर रोक लगा दी गई है।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के इन जिलों में अगले 3 दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

वही मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि एनजीटी द्वारा दिए गए आदेश के बाद होटल व्यवसायियों पर पानी का संकट गहरा गया है उन्होंने बताया कि वह इसके खिलाफ न्यायालय में अपील दायर करेंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि विधिक राय के बाद एनजीटी में अपना पक्ष रखा जाएगा और किसी भी प्रकार से मसूरी की छवि को धूमिल नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button