PM मोदी के दौरे से पहले देवस्थानम बोर्ड को लेकर राजनीतिक घमासान
आज से जेल भरो आंदोलन करेगी आप

हरिद्वार/रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड की सियासत में देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे पर लगातार गतिरोध बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले देवस्थानम बोर्ड को लेकर राजनीतिक घमासान में ताजा खबर यह है कि बोर्ड के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जेल भरो आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी है। हरिद्वार पहुंचे आप नेता पूर्व कर्नल अजय कोठियाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बुधवार से आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया।
इधर, भाजपा के नेताओं का केदानाथ में विरोध होने के बाद पार्टी ने तीर्थ पुरोहितों को साधने की कोशिश की है। पीएम मोदी के दौरे से पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और यतीश्वरानंद केदारनाथ जाकर तीर्थ पुरोहितों की मान मनौव्वल करेंगे। हरिद्वार में संत समुदाय से मुलाकात के बाद कोठियाल ने अपनी रणनीति का ऐलान करने के लिए प्रेस से बातचीत की और तंज़ कसा कि भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और मौजूदा मंत्री को तीर्थ पुरोहितों का विरोध इसलिए झेलना पड़ा क्योंकि वह नाराज़गी को समझते हुए भी बस अपनी नौकरी बचाने के लिए केदारनाथ गए थे।
उन्होंने कहा ‘आप पार्टी तीर्थ पुरोहितों के साथ है और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में बुधवार से जेल भरो आंदोलन करेगी। पुरोहितों के आग्रह पर मैं भी केदारनाथ जा रहा हूं। उन्होंने साफ कहा कि बोर्ड भंग होने तक आम आदमी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग में इस बार पीएम नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रही है।
भाजपा इस बार केदारनाथ धाम में ही भव्य दीपावली मनाने की तैयारी कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल का कहना है कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर 4 नवंबर को प्रदेश भर से भाजपाई केदारनाथ धाम पहुंचकर रात में दीपक जलाएंगे। इसे लेकर पूरी जनता में भी भारी उत्साह है। इन्हीं तैयारियों के दौरान अचानक सीएम धामी यहां पहुंचे।
पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे का चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति ने विरोध जताने का एलान किया है। तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार तीर्थ पुरोहित समाज का अपमान कर रही है। इसलिए तीन नवंबर को केदारनाथ कूच किया जा रहा है । इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो पांच नवंबर को पीएम के दौरे का विरोध किया जाएगा।