रूड़की :15 गांव में बिजली गुल! अधिकारियों ने बंद किए मोबाइल
बिजली नहीं होने से ग्रामीण परेशान, बच्चे हलकान, पानी पर गहराया संकट

Roorkee: Electricity failure in 15 villages! Officials switched off mobiles
रूड़की से राग़िब नसीम : एक और जहां उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है तो वही बारिश के चलते रुड़की में भी जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है तो वही बड़ी खबर रुड़की से सामने आ रही है जहां 15 गांव में बीते 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक बिजली नहीं आई है।
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात: यहां धारा 144 लागू, सरकार अलर्ट
आपको बता दें कि मंगलवार रात लगभग 10 बजे से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं होने से लगभग 15 हजार की आबादी अंधेर में रात गुजारने को मजबूर है। 24 घण्टे से भी ज्यादा समय से लगभग 15 गांव में बिजली नहीं है।
बिग ब्रेकिंग: प्रदेश के सभी स्कूलों में अब 4 दिन की छुट्टी
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली के आने को लेकर फोन किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों ने मोबाइल बंद किए हुए हैं। ग्रामीण को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है कि बिजली कब सुचारू होगी। बेलडा, बाजूहेड़ी, मेहवड कलां, मेहवड उर्फ नागल, पिरान कलियर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं होने से छोटे छोटे बच्चे रात को मच्छरों से परेशान हैं। बिजली नहीं होने से पानी का भी संकट पैदा हो गया हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस : AICC पहुंचे राहुल गांधी! हो सकते हैं नए बदलाव
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक बिजली नहीं आई है जिसके कारण पानी का भी संकट पैदा हो गया है।