Uncategorized

लालकुआँ में बेअसर दिखा बाजार बंद का आंदोलन

लालकुआँ में बेअसर दिखा बाजार बंद का आंदोलन,भाजपा का दावा पूरी से तरह विफल रहा विपक्षी पार्टियां का उत्तराखण्ड बंद का आह्वान, कांग्रेस “बोली” पूरी तरह सफल”व्यापरियों ने दुकान खोलकर किया सरकार का समर्थन।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआँ अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी की भूमिका की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर बुलाए गए उत्तराखंड बंद का प्रभाव लालकुआँ में नही पड़ा शहर के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले रहे।

रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रासपोर्टनगर एंव गौलारोड सहित सम्पूर्ण नगर पूरी तरह खुला रहा।इससे कारोबार भी सामान्य रहा।हालांकि बिन्दुखत्ता में इसका मिलता जुलता असर दिखाई जहाँ कुछ दूकानें बंद दिखाई दी। इधर विपक्षी काग्रेंस ने उत्तराखण्ड बंद को सफल बताया तो वही सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने उसे विफल बताया।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि कांग्रेस का आज उत्तराखण्ड बंद कार्यक्रम पूरी विफल सबित रहा।

उन्होंने कहा कि सरकार का अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि इससे विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंकिता के हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा और मामले मे निष्पक्ष जांच की। हालांकि अंकिता के माता पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष इस पर शुरू से ही राजनीति करता रहा है,उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अपना कोई मुद्दा नहीं है उसे सिर्फ जनता को भड़काना है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने सीबीआई जांच कि घोषणा कर दी तो ब़द का कोई उचित नहीं है। उन्होंने इसे विफल सबित बताया।

इधर लालकुआँ व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड का एक एक व्यापारी बहन अंकिता के परिवार के साथ है तथा अंकिता के साथ जो घटना हुई है वह निंदनीय है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धीमी ने सीबीआई जांच की घोषणा कर लोगों एक भारोसा दिया है उस भारोसे पर विश्वास रखते हुए लालकुआँ के व्यापारियों दूकानें खोली है उन्होंने कहा कि उनका आज के बंद से कोई लेना देना नहीं है उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में जो दोषी होगा वह जनता के सामने आयेगा। जिसका विश्वास हमें भाजपा सरकार पर है।

इधर उत्तराखण्ड कांग्रेस एसीसी विभाग के प्रदेश सचिव एंव पूर्व सैनिक राजपाल ने कहा उनका उत्तराखण्ड बंद कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा लालकुआँ सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने दूकानें बंद कर समर्थन दिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराए जाने की संस्तुति कर दी है लेकिन हमारी पहले दिन से डिमांड थी, यह जो सीबीआई जांच हो, वो सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो अन्यथा कई तरीके के दबावों से प्रदेश सरकार लगातार अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की न्याय संगत जांच करनी है, तो जांच में सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज का रहना अनिवार्य है उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले में लापरवाही बरतने एंव दबाने की कोशिश की तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button