बिन्दुखत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिलेगा नया रूप,सांसद प्रतिनिधि की अध्यक्षता में बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित

बिन्दुखत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिलेगा नया रूप,सांसद प्रतिनिधि की अध्यक्षता में बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
नैनीताल/बिन्दुखत्ता।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दुखत्ता के सुदृढ़ीकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लोकसभा क्षेत्र नैनीताल–ऊधमसिंह नगर के सांसद प्रतिनिधि बिन्दुखत्ता बालम सिंह बोरा की अध्यक्षता में आयोजित आम बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में चिकित्सालय भवन के पुनर्निर्माण, सौंदर्यीकरण और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नया भवन निर्माण, आधुनिक लेबर रूम, प्रसव केन्द्र, प्रयोगशाला, प्रसाधन कक्ष, एक्स-रे सुविधा तथा अल्ट्रासाउंड सेवा शीघ्र प्रारंभ कराई जाए।
इसके अलावा सप्ताह में एक दिन नेत्र रोग विशेषज्ञ और दंत रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर, तथा रात्रि सुरक्षा के लिए पीआरडी जवान की तैनाती का प्रस्ताव भी पारित किया गया। चिकित्सालय के लिए एक पेशन्ट एम्बुलेंस मय चालक उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी।
बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को आवश्यक कार्यवाही एवं संस्तुति हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को प्रेषित कर दिया गया है।
सांसद प्रतिनिधि बोरा ने कहा कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र की बड़ी आबादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इस केन्द्र पर निर्भर है, ऐसे में सुविधाओं का विस्तार समय की आवश्यकता है। उन्होंने शीघ्र स्वीकृति और कार्यान्वयन का भरोसा दिलाया।
बैठक में आयुष चिकित्सक, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, फार्मेसी अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर बताया।।






