Uncategorized

भालू के हमले से एक ही परिवार की दो गाय घायल

मक्कू मे मध्यरात्रि को एक ही परिवार की दो गायों पर भालू के द्वारा हमला किए जाने से दो गाय पूरी तरह से घायल

हरीश चन्द्र

खबर है ऊखीमठ ब्लॉक रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि कल मध्यरात्रि को ग्राम पंचायत मक्कू के निवासी लक्ष्मण सिंह चौहान पुत्र स्व० गबर सिंह चौहान की गौशाला के दरवाजे को तोड़कर भालू ने दो गायों पर जानलेवा हमला किया । गायों पर हमला करते समय आवाज हुई तो आस- पास के परिवार वाले जाग गए फिर हल्ला मचाने पर ही भालू वहां से निकल गया । लक्ष्मण सिंह गांव के एक गरीब परिवार के मुखिया हैं । दोनों ही गायें अभी बुरी तरह से घायल हैं । वहीं निवर्तमान ग्राम प्रधान विजयपाल नेगी ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मक्कू में घायल गायों को तत्काल पशुपालन विभाग की टीम भेजकर घायल गायों का उपचार किया जाय साथ ही साथ वन विभाग ऐसे स्थानों पर पिंजरा लगाकर ऐसे खूंकार भालू को कैद करके ले जाय । वन विभाग की ओर से गरीब पीड़ित परिवारो को उचित मुआवजा भी दिलाया जाय ।

अंत में उन्होंने जिला अधिकारी से निवेदन किया कि वे संबंधितों को अपने स्तर से निर्देशित करने की कृपा करेंगे । ताकि पीड़ित परिवार इस असहनीय घटना से उभर सके तथा गांव में भालू के आतंक की दहशत भी कम हो । वहीं वन क्षेत्र अधिकारी गुप्तकाशी अगस्त्यमुनि हरि शंकर सिंह रावत ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार प्रयास किया जा रहा है कि भालू का आतंक न हो इसके लिए उन्होंने टीम मौके पर भेज दी गई है उनके टीम के वन दरोगा गौरव भट्ट ने भी कहा कि उनके द्वारा भी लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है

Oplus_16908288
Oplus_16908288

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button