31 दिसंबर तक सोनीपत से बाहर होंगे डीजल ऑटो

31 दिसंबर तक सोनीपत से बाहर होंगे डीजल ऑटो
-1 जनवरी 26 से डीजल ऑटो के चलाने की नहीं होगी अनुमति – एसडीएम सुभाष चन्द्र
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
(जयवीर सिंह )
सोनीपत, 16 दिसंबर।
जिला प्रशासन द्वारा वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के उद्देश्य से सोनीपत जिले में डीजल ऑटो को श्रेणीबद्ध तरीके से बाहर करने की तयारी की जा रही है । मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण, सोनीपत सुभाष चन्द्र की अध्यक्षता में इस संबंध में डीजल ऑटो मालिकों के साथ एक बैठक की गई ।
बैठक में सभी ऑटो चालकों को अवगत कराया गया कि जिले में 31 दिसंबर 2025 तक डीजल ऑटो को श्रेणीबद्ध तरीके से हटाया जाएगा तथा 1 जनवरी 2026 से किसी भी डीजल ऑटो के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह निर्णय कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्देश संख्या 70 के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना है।
बैठक में ऑटो यूनियन के प्रधान इंद्रजीत, राजकुमार, सतीश कुमार, आनंद कुमार, प्रेम सिंह, दिनेश, रोहताश, प्रताप सिंह, संजय सहित अन्य ऑटो चालक मौजूद रहे।


