Chandigarh

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने किया प्रदेशभर के सैकड़ों पत्रकारों को सम्मानित

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने किया प्रदेशभर के सैकड़ों पत्रकारों को सम्मानित।

– कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने की श्रमजीवी पत्रकार कल्याण कोष में 11 लाख रुपए देने की घोषणा।

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

गोहाना/चंडीगढ़ 15 दिसंबर 2025

गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी स्थित शिवाला मस्तनाथ मंदिर में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के 6वें प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में प्रदेश के 14 जिलों के सैकड़ों पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये सम्मानित किया गया।

इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुचें हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के कल्याण कोष का शुभारंभ करते हुए स्वैच्छिक कोष से 11 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

इस अवसर पर डॉ शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिकता लोकतंत्र के मुख्य स्तंभों में से एक है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है और यह सिर्फ एक परिभाषा नहीं, बल्कि ऐसी भूमिका है, जो समाज के हर हिस्से को आपस में जोड़ती है।

इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुँची गोहाना नगरपरिषद की चेयरमैन रजनी इंद्रजीत विरमानी से श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के गोहाना कार्यालय के लिये जमीन उपलब्ध करवाने की मांग रखी जिसे चैयरमैन विरमानी ने बहुत जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर डॉ बंसल ने गोहाना जिला अध्यक्ष अनिल जिंदल,महासचिव जगबीर जैन सहित गोहाना की समस्त कार्यकारिणी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बधाई देते हुए कहा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकारों के सम्मान में हरियाणा के प्रत्येक जिले में इस तरह के सम्मान समारोह का आयोजन करेगा।

डॉ बंसल ने कहा आगामी सम्मान समारोह बहुत जल्द गुरुग्राम में आयोजित होगा ।

इस के लिये गुरुग्राम जिलाध्यक्ष सतबीर भारद्वाज व गुरुग्राम की समस्त कार्यकारिणी को अग्रिम बधाई दी।

इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की सभी जिला इकाइयों के जिलाध्यक्ष कार्यकारणीयां ,प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के सेकड़ो मीडियाकर्मी एवं इंद्रजीत विरमानी, डॉ0 ओमप्रकाश, संजय दूहन, दूड़ाराम, मुकेश रोहिल्ला, सत्यवान दूभेटा, सुमित कक्कड़, भूपेन्द्र मुदगिल,विकास जैन, कुलदीप कौशिक सहित गोहाना के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button